Fifa World Cup: किस टीम को मिलेगा मोरक्को का सपोर्ट, टीम के कोच ने प्रेस कांफ्रेंस में किया ऐलान

कतर में खेला जा रहे फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup ) अपने अंत चरण की ओर बढ़ गया है और 18 दिसंबर को अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) के बीच मैच खेला जाएगा। मैच से पहले ही दुनिया भर के कई खिलाड़ियों और टीमों ने अपनी अपनी साइड लेना शुरू कर दी है।
साथ ही, वर्ल्ड कप में सभी को चौंकाने वाली मोरक्को (Morocco) की टीम के कोच ने भी बताया कि वो किस टीम को सपोर्ट करेंगे। आपको बता दें, फ्रांस के साथ खेले गए सेमीफाइनल में 2-0 से हार के बाद मोरक्को के कोच रिग्रागुई (Regragui) ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में फांस की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि फ्रांस एक शानदार टीम है और जिस तरह से उन्होंने खेला है वह सराहनीय है।
हम फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को ही सपोर्ट करेंगे। क्योकि अगर वो जीत जाती हैं तो हमें ये तो कहने को मिल ही जाएगा कि हम चैंपियन टीम से हारे हैं। फीफा वर्ल्ड कप में भले ही मोरक्को की हार से अफ्रीकी और अरब देशों का सपना टूट गया, लेकिन अब तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया (Croatia) और मोरक्को आमने- सामने उतरेंगी।
ये मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि ये दोनों ही टीमें अपने मजबूत डिफेंस के लिए जानी जाती है और दोनों ही टीम ने इस वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर भी किए हैं।